रसोई से दवाई
जोड़ों के दर्द तथा अन्य दर्द से अचूक राहत दिलाने वाला तेल
जोड़ों में दर्द या सिरदर्द आधुनिक जीवन शैली का दुष्परिणाम है। दवाइयां लेते लेते भी कभी कभी ये दर्द असहनीय तकलीफ देता है। आइये आज आपको ऐसे रामबाण घरेलू उपचार बताते है जो तकलीफ को ख़त्म तो नहीं पर तुरंत आपके बेचैनी/दर्द को काफी हद तक ठीक कर देगा। सारी जरुरत की चीज़े आपको अपनी रसोई में मिल जाएगी।
आवश्यक सामग्री :-
- 50 ग्राम सरसों का तेल
- 50 ग्राम सफेद तिल का तेल
- 15 लौंग
- 1 टुकडा दालचीनी
- 2 टेबल स्पून अजवायन
- 1 टेबल स्पून मेथी दाना
- 15 लहसुन की कली बारिक कटी हुई
- 1 छोटा टुकडा अदरक पिसा हुआ
- 1 टी स्पून हल्दी
- 2 बडे पीस कपूर
- 1 टेबल स्पून एलोवेरा जैल
दर्द निवारक तेल बनाने की विधि (how to make pain relief oil )
कढाई मे दोनो तेल डाल कर तेज गैस पर गर्म करो फिर गैस को धीमी करके हल्दी और कपूर को छोड कर सारी चीजो को डाल दो । जब सारी चीजे जल जाए और उन का सत तेल मे ना आ जाऐ तब तक उनको गर्म करें । करीब 20-25 मिन्ट लगेंगे इन्हें जलने मे जब ये भून जाएगें तब तेल का रंग गहरा हो जाएगा फिर गैस बंद कर दे और उसमे हल्दी ,कपूर मिला दे कपूर तेल मैं पूरा घुल जाना चाहिए । तेल को ठंडा होने दे फिर तेल को छान कर एक शीशी मे भर कर रखो, कैसा भी बुरा दर्द हो इससे मालिश करने से गायब हो जाएगा
चिकन गुनिया, गठिया बाय, जॉइंट्स पैन मे ये तेल बहुत असरदार है जिन्हे तकलीफ हो बनाकर मालिश करके देखे।
चिकनगुनिया मे पैरो मे और जोइंट पेन ज्यादा होता है यह तेल 100% फायदेमंद है लगाते ही आराम आना शुरू हो जाएगा पहले दिन से . दिन मे 3 बार मालिश करें |
team
homeovedic
No comments:
Post a Comment